प्रीति जिंटा ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ दर्ज की चार्जशीट

मुंबईः एक बार फिर प्रीति जिंटा और नेस वाडिया चर्चा में बने हुए हैं. प्रीति ने एक्स बॉयफ्रेंड के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया था. अब इस मामले में मंगलवार को 500 से ज्यादा पेज की चार्जशीट दाखिल की गई है.

प्रीति जिंटा

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा है, ‘हमने मंगलवार को नेस वाडिया के खिलाफ 500 से ज्यादा पेज की चार्जशीट दायर की है.’

प्रीति और नेस का यह मामला साल 2014 का है. प्रीति ने आईपीएल मैच के दौरान छेड़छाड़ और धमकाने का आरोप लगाया था. प्रीति सबूत के तौर पर चार तस्वीरें भी जमा कर चुकी हैं, जिनमें उनके दाएं हाथ पर खरोच के निशान हैं. प्रीति ने आरोप लगाया है कि मैच के समय टिकट डिस्ट्रिब्यूशन के दौरान भी नेस ने टीम के स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया था. प्रीति ने अपने आरोप में कहा है कि मैच के दौरान ग्राउंड पर टीम के सदस्यों के सामने नेस ने उनके साथ तीसरी बार बदतमीजी की.

यह भी पढ़ेंः रजनीकांत की पत्नी को मिली चंद दिनों की मोहलत,चुकाना होगा हर्जाना

प्रीति के पति जीन गुडएनफ भी इस घटना के समय वहां मौजूद थे और उन्होंने  ईमेल के जरिए अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करवाया है. गुडएनफ ने प्रीति के दावों को सही ठहराया है.

गुड के मुताबिक, जब नेस प्रीति के साथ दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ कर रहे थे. उस समय गुड ने नेस को रोकने की कोशिश की थी और कहा था कि किसी महिला के साथ इस तरह का गलत व्यवहार न करें.

यह भी पढ़ेंः खिलाड़ी कुमार का ऐलान, ‘टॉयलेट..’, ‘पैडमैन’ के बाद भी उठाते रहेंगे सामाजिक मुद्दे

इस केस के बाद नेस ने जुलाई 2014 में 9 गवाहों के नाम पेश किए, जो तब वहां स्टेडियम में मौजूद थे और पुलिस से इन लोगों का बयान दर्ज करने का आग्रह किया था. मई 2016 में पुलिस ने वाडिया का भी स्टेटमेंट दर्ज किया.

खबरों के मुताबिक, ‘पुलिस ने चार्जशीट में कई लोगों के स्टेटमेंट अटैच किए हैं, जिस समय चार्जशीट दाखिल की जा रही थी वहां वाडिया भी मौजूद थे. हालांकि, उन्हें 20,000 रुपए के निजी बंधन पर रिहा कर दिया गया.’

LIVE TV