POVA 2 स्मार्टफोन 2 अगस्त को भारत में होगा लॉन्च, जानें इसके दमदार फीचर्स

टेक्नो POVA 2 स्मार्टफोन 2 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने इस फोन को पिछले महीने फिलिपींस में लॉन्च किया था। फिलिपींस में फोन के 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत PHP 7,990 (करीब 11,800 रुपये) है। इस फोन में 7000mAh बैटरी और 48 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप दिया गया है।

Tecno Pova 2

इस फोन में आपको 1080×2460 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.9 इंच का फुल HD+ IPS LCD पैनल दिया गया है। वहीं, डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन वाले इस फोन के बेजल्स थोड़े थिक हैं। यह फोन आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज मिलता है। जबकि, प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दिया गया है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Tecno Pova 2 announced: 1080p display and a huge 7,000 mAh battery -  GSMArena.com news

कैमरे की बता करें तो 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का AI कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है। फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है। जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड HiOS 7.6 पर काम करता है।

LIVE TV