पुलिस ने नष्ट की शराब तो कारोबारियों ने उठा लिए पत्थर!

रिपोर्ट- अनूप कुमार

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की बातो की सरगर्मी देखने को मिल रही है पर पर वही  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अभी  कच्ची शराब के कारोबारियो पर भी काबू नही किया जा सका। हाटा के प्रभारी उपजिलाधिकारी व सीओ कसया की संयुक्त कार्यवाही से कच्ची शराब बेचने वालो की दुकानों पर छापे मारी कर गिरफ्तार कर लिया गया। कार्यवाही के दौरान बरामद कच्ची शराब व लहन ने जिले के आबकारी विभाग व् स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर भी कई बड़े सवाल खड़े कर दिए है।

 

 

पथराव

कुशीनगर जनपद के अहिरौली बाजार थानांतर्गत ग्राम सुबधियाखुर्द जिसे पहले से ही  कच्ची शराब के मिनी डिस्टलरी के रुप में माना जाता है। वहां प्रभारी उपजिलाधिकारी हाटा व क्षेत्राधिकारी कसया ने आबकारी और स्थानीय पुलिस टीम के साथ  कच्ची शराब बन्द करने के लिए छापे मारी की जिसमे  हजारो लीटर लहन और भारी मात्र में  कच्ची शराब बरामद हुई। जिसे प्रशासन ने नष्ट करके भट्ठियां भी तोड़ दी। मौके से कच्ची कारोबार में लिप्त 6  लोगो  को पुलिस  ने गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े: विवाहिता की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, तो पुलिस ने किया यह काम

प्रशासन की कार्यवाही से नाराज कच्ची शराब के कारोबारियों ने पुलिसकर्मियों के ऊपर पथराव किया। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए भीड़ को वहा से खदेड़ा जिसके बाद उग्र कच्ची कारोबारियो ने NH-28 को जाम कर  दिया  व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी थी। सूचना पर पहुंची  कई थानों की  पुलिस ने भीड़ को तीतर-बितर किया। घटना की सूचना मिलते ही अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया व दोषियों पर कार्यवाही की बात कही।

LIVE TV