Pok: Gilgit-Balistan में इमरान के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, चुनावों में धांधली को लेकर हिंसक प्रदर्शन

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बालिस्तान में एक बार फिर पाकिस्तान की इमरान सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इमरान सरकार ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में धांधली की है।

प्रदर्शनकारियों ने अपने गुस्से और हताशा को दिखाने के लिए टायर जलाये एवं सड़कों को जाम कर दिया। दरअसल, हाल ही में हुए चुनावों में इमरान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ’ {पीटीआई} को गिलगित-बालिस्तान की 23 विधानसभा सीटों में से अधिकांश पर जीत हासिल हुई है एवं वह सरकार बनाने की ओर अग्रसर है।


पाकिस्तान के विपक्षी दलों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शनों में भाग लिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे तब तक नहीं हटेंगे जब तक उन्हें न्याय नहीं दिया जाता। भारत के हिस्सों पर अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठे पाकिस्तान के लिए इन क्षेत्रों में होने वाले चुनाव हमेशा से ही महत्वपूर्ण होते हैं।   

वहीं, विपक्ष ने चुनावों को धांधली करार दिया और सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया। गौरतलब है कि भारत ने गिलगित-बाल्टिस्तान में चुनाव कराने को लेकर पाकिस्तान के समक्ष अपनी आपत्ति जाहिर की थी। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर गिलगित-बाल्टिस्तान को अपना हिस्सा बताते हुए, इमरान सरकार द्वारा क्षेत्र में कराए जाने वाले चुनाव को अवैध बताया। 

बताया गया कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज दोनों ने हाल के गिलगित-बाल्टिस्तान चुनावों में धांधली के आरोप लगाए हैं। हालांकि, पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में अभी तक विजेता घोषित किया जाना बाकी है।  

रविवार को हुए सभी 23 निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव के पूर्ण लेकिन अनौपचारिक परिणाम से संकेत मिल रहे हैं कि पीटीआई 10 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है। इसके बाद सात निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिलती दिख रही है। वहीं, डॉन अखबार ने बताया कि पीपीपी ने तीन सीटें जीतीं हैं। पीएमएल-एन को दो और पीटीआई के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही मजलिस वाहदतुल मुस्लीमीन को एक सीट पर जीत मिल रही है।  

LIVE TV