कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए PMO ने जारी किए यह दिशा-निर्देश…

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपने गिरफ्त में ले रखा है। पूरी दुनिया में हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। भारत में भी पीड़ितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इन आंकड़ोें को देखते हुए सरकार ने एडवायजरी लागू की है। सरकार ने लोगों को घर में रहने की नसीहत दी है। कई इलाकों में धारा- 144 लागू कर दी गई है। इतने प्रयासों के बाद भी स्थिति गंभीर होती जा रही है। ऐसे में सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए कुछ आदेश दिया है।

कोरोना वायरस

दरअसल कोरोना को लेकर कैबिनेट सचिवों की बैठक हुई थी जिसमें सरकारी कर्मचारियों के घर से काम करने पर फैसला लिया गया. इस फैसले के मुतबाकि ग्रुप A के लोग 3 शिफ्टों में काम करेंगे ताकी भीड़ कम की जा सके.  वहीं ग्रुप B के 50 फीसदी कर्मचारी घर से काम करेंगे. इसके अलावा ग्रुप C के कर्मचारी भी घर से काम करेंगे.

बता दें, गुरुवार को भी कई कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. गुरुग्राम में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र से 2 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा नोएडा की प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है. इस तरह भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 174 हो गई है.

बीजेपी के इस विधायक ने 2013 में लिया था कर्ज, आज तक बकाया, बैंक ने उठाया यह कदम…

वहीं दूसरी तरफ गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस आयुक्त ने धारा-144 लागू कर दी है. यह आदेश बुधवार को जारी किया गया. बताया गया है कि धारा-144 आगामी 5 अप्रेल 2020 तक जिले में लागू रहेगी.

LIVE TV