नहीं लगेगी मदरसों में पीएम मोदी की तस्वीर, बताया इस्लाम के खिलाफ

पीएम मोदी की तस्वीरदेहरादून। राज्य के मदरसों ने उत्तराखंड सरकार के उस फरमान को मानने से इनकार कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि  सूबे के सभी मदरसों में पीएम मोदी की तस्वीर लगी होनी अनिवार्य है। यह आदेश सरकार ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जारी किया था।

आदेश में कहा गया था कि सरकार द्वारा संचालित सभी शैक्षणिक संस्थानों को अपने परिसर में पीएम मोदी की तस्वीर लगाये तथा वर्ष 2022 तक नये भारत के उनके संकल्प को लागू करें।

यह भी पढ़ें:- ..तो हिंदुओं में भी पैदा होंगे हाफिज सईद : प्रकाश अंबेडकर

खबर के मुताबिक उत्तराखंड मदरसा एजुकेशन बोर्ड के डेप्युटी रजिस्ट्रार हाजी अकलाख अहमद ने कहा, ‘इस आदेश के मद्देनजर मदरसों के अधिकारियों ने मीटिंग की और धार्मिक कारणों से पीएम मोदी की तस्वीर न लगाने का फैसला लिया। उनका कहना है कि इस्लाम में मस्जिदों और मदरसों के अंदर जीवित चीजों या इंसानों की तस्वीरें लगाने की मनाही है।

उन्होंने कहा कि यह आदेश राज्य सरकार ने पिछले साल 15 अगस्त को जारी किया था और उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने इस मामले को आगे की कार्रवाई के लिए तुरंत ही जिला अल्पसंख्यक कल्याण आधिकारियों के पास भेज दिया था।

यह भी पढ़ें:-भाजपा में ‘एक शीर्ष स्तरीय’ मेरे खिलाफ रच रहा साजिश : तोगड़िया

अहमद ने कहा, ‘हम बिल्कुल भी किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर यहां उत्तराखंड मदरसा बोर्ड कार्यालय में और जिले के सभी बोर्ड कार्यालयों में है।’

वहीँ देहरादून के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जेएस रावत ने कहा कि सभी सरकारी संस्थानों को आदेश जारी किया गया है। लेकिन, हम किसी को भी उनके धर्म के विपरीत इसे मानने के लिए बाध्य नहीं कर सकते।

https://youtu.be/Y-1brWYNT_k

LIVE TV