PM Modi का अमेरिका दौरा, जानें किन-किन मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपने अमेरिका दौरे के लिए रवाना हुए। अपनी इस यात्रा में पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी मौजूद होंगी। पीएम मोदी ने अपने पांच दिवसीय अमेरिका दौरे पर जाने से पहले जानकारी दी कि 22-25 सितंबर के बीच अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे। साथ ही पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

Image

पीएम मोदी ने बताया कि राष्ट्रपति बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापान के पीएम योशीहिदे सुगा के साथ पहले व्यक्तिगत रूप से क्वाड नेताओं की समिट में भाग लूंगा। शिखर सम्मेलन हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए साझा दृष्टिकोण के आधार पर भविष्य के लिए प्राथमिकताओं की पहचान करने का अवसर प्रदान करता है।

बता दें कि 24 सितंबर को होने वाली अपनी द्विपक्षीय बैठक में राष्ट्रपति बाइडन और प्रधानमंत्री मोदी मजबूत और बहुआयामी भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे। वे इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि रणनीतिक वैश्विक साझेदारी को कैसे समृद्ध किया जा सकता है। इसके साथ ही दोनों नेता संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित बहुपक्षीय व्यवस्था में सुधार पर भी चर्चा करेंगे।

LIVE TV