कमला हैरिस से PM मोदी की मुलाकात, उपराष्ट्रपति ने माना पाक में पनप रहा आतंकवाद, PM ने भारत आने का दिया न्योता

तीन दिवसीय दौरे पर अमेरीका पहुंचे प्रधानमंत्री की बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से पहली मुलाकात हुई। इस बैठक के दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जोर देते हुए दोनों नेताओं ने आपसी एवं वैश्विक हितों पर चर्चा की।

इस बीच पाकिस्तान के आतंकवाद का मुद्दा भी उठा। कमला हैरिस ने खुद माना कि पाकिस्तान आतंकवाद और आतंकवादियों को पनाह देता है। इसके अलावा कमला हैरिस ने कोरोना काल के दौरान भारत द्वारा उठाए क़दमों की सराहना भी की। प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति को भारत आने के लिए न्योता भी दे दिया। पीएम मोदी ने उनसे कहा कि, “आप विश्व के कई लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ज्वाइंट प्रेस वार्ता में कहा कि, “भारत और अमेरिका प्राकृतिक साझेदार हैं। हमारे मूल्य, भू-राजनीतिक हित एक हैं। भारत और अमेरिका सबसे बड़े और सबसे पुराने लोकतंत्र हैं, इस बात पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि दोनों देश मूल्यों को साझा करते हैं और उनका सहयोग भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है।”

LIVE TV