पीएम मोदी ने दिया बिजनेस मंत्र, इस मामले में वर्ल्ड क्लास बनेगा यूपी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरक्कत की है। जहां एक तरफ इस समिट में अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी आदित्यानथ ने तीन साल में 40 लाख रोजगार देने का ऐलान किया वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन के दौरान कई ऐसी बड़ी बातें कहीं जिससे ये साफ पता चलता है कि अब उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनने से कोई नहीं रोक सकता।

पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज अनाज के उत्पादन में, गेहूं के उत्पादन में, गन्ने के उत्पादन में, दूध के उत्पादन में, आलू के उत्पादन में, पूरे देश का नंबर वन स्टेट है। देश में दूसरे नंबर पर सब्जियों और तीसरे नंबर पर फलों का उत्पादन यहीं होता है।

यह भी पढ़ें-प्रिया प्रकाश के खिलाफ नहीं चलेगा केस, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

आगे पीएम मोदी ने कहा कि नंबर 1 और नंबर 2 के बीच कई और चीजों पर भी बात होनी चाहिए। यूपी में देश के ग्रोथ इंजन बनने की क्षमता है। यूपी के लोगों को प्रदेश को संभालने का श्रेय जाता है। योगी सरकार लगातार औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए फैसले कर रही है। अब सिंगल विंडो सिस्टम के तहत उद्योगों को मंजूरी मिल रही है।

यह भी पढ़ें-UP इन्वेस्टर्स समिट-2018 : मंच से PM मोदी का संबोधन, कहा- सुपर हिट परफॉर्मेंस दे रहे योगी

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार ने अपनी इकॉनोमी को बढ़ाने का लक्ष्य रखा है, लेकिन क्या यूपी सरकार इस लक्ष्य को महाराष्ट्र सरकार से पहले हासिल कर सकती है। योगी सरकार ने अपने सारे वादे पूरे करने की ओर कदम बढ़ा दिया है।

पीएम मोदी ने यूपी को 5 P का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि Potential + Policy + Planning+ Performance से ही Progress आती है। अब यूपी भी Super-Hit Performance देने के लिए तैयार है। पीएम ने कहा कि यूपी में औद्योगिक निवेश को रोजगार सृजन से जोड़ते हुए नीतिगत निर्णय लिए जा रहे हैं। योगी जी की सरकार द्वारा अलग-अलग सेक्टरों के हिसाब से अलग-अलग Policies बना कर काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के तहत केंद्र सरकार ने बिना बैंक गारंटी के 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को लोन दिया जा चुका है। यूपी में अब रेड टेप नहीं बल्कि रेड कार्पेट है। एक जिला, एक प्रोडक्ट की योजना गेम चेंजर साबित हो रही है। खेत से बाजार की दूरी को मिटाना ही सबसे बड़ी लक्ष्य है। हमें वर्ल्ड क्लास मार्केटिंग का माहौल बनाना होगा।

LIVE TV