फिलीपींस के अखबारों में छाए मोदी, फुल पेज के छपे विज्ञापन

फिलीपींसनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलीपींस में भारत-आसियान शिखर सम्मेलन समेत विभिन्न द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। मोदी यहां रविवार को पहुंचे थे। भारत की ही तरह फिलीपींस में भी नमो ही छाए हैं। न सिर्फ लोगों की जुबां पर बल्कि अखबारों में विज्ञापन के जरिए मोदी का गुणगान किया जा रहा है। इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आई हैं।

‘माबुहय नरेंद्र मोदी, प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया’ और ‘लांग लिव प्राइम मिनिस्टर मोदी’ के शीर्षक के साथ अलग-अलग अखबारों में मोदी की अलग-अलग तस्वीरें का बोलबाला रहा।

यह भी पढ़ें : गडकरी की किसानों से अपील, 10 लीटर टंकी में इकट्ठा करो यूरीन

इतना ही नहीं एक शीर्षक में लिखा है कि फिलीपींस में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और व्यावसायिक प्रक्रिया प्रबंधन उद्योग मोदी का हार्दिक स्वागत करता है। फिलीपींस अख़बारों के इन विज्ञापनों में पीएम मोदी को भारत का सबसे तकनीकी प्रेमी नेता के रूप में वर्णित किया गया है।

पीएम मोदी अपनी छवि का ध्यान रखने वाले नेताओं में से एक हैं। इसके चलते उन पर मीडिया को मैनेज करने के कथित रुप से आरोप लगते रहते हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स ने फिलीपींस के अखबारों के विज्ञापनों में छाई मोदी की तस्वीरें सामने आने के बाद पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि आखिर इन विज्ञापनों का पैमेंट कौन कर रहा है।

देखिए लोगों ने कैसी दी प्रतिक्रियाएं-

LIVE TV