PM Kisan Samman Nidhi: 9वीं किस्त का इतंजार कर रहे किसान, 8 वीं किस्त पर ही रोक

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार अब तक आठ किस्त किसानों को भेज चुकी है और किसानों को अब 9वीं किस्त का इतंजार है। जो कि अगस्त में किसानों को मिल सकती है। लेकिन लाखों किसानों को अभी तक अप्रैल-जुलाई की ही किस्त नहीं मिल पाई है।

PM Kisan Scheme: नोट कर लें तारीख- इस दिन आएगी 9वीं किस्त, ऐसे करें आप भी  अप्लाई | Zee Business Hindi

पीएम किसान योजना पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार, 18 जुलाई 2021 तक सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश के 163410 किसानों की कीस्त पेंडिंग है और 48150 किसानों का पेमेंट फेल चुका है। वहीं, दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है जहां, 154501 किसानों की पेमेंट पेंडिंग है और 137463 किसानों का पेमेंट फेल हो चुका है। ऐसी ही स्थिति पुरे देश में है।

दरअसल, पीएम किसान के तहत रजिस्टर्ड किसानों की संख्या 12 करोड़ के पार हो गई है। अब तक सरकार किसानों से खाते में 8 किस्तें भेज चुकी है। लेकिन आपको बता दें कि 1.95 करोड़ किसानों का अप्रैल-जुलाई का पेमेंट राज्य सरकारों की तरफ से रोक दिया गया हैं। बता दे योजना के नियमों के अनुसार ऐसे कई प्रावधान हैं जो इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, जो अपात्र है। सरकार ने ऐसे किसानों पर सख्ती दिखाई है। गलत तरीके से पैसा लेने वाले तमिलनाडु, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और हिमाचल प्रदेश के आयकारदाता किसानों से पैसों की वसूली की गई है।

LIVE TV