PM मोदी पर विपक्षियों का वार, कहा- देश को ऑक्सीजन की जरूरत है, भाषण की नहीं!

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। इसी बीच बीते दिन यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 8वीं बार संबोधित किया। इस भाषण के दौरान पीएम मोदी ने देश को लॉकडाउन से बचने का संदेश दिया। वहीं पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम पैगाम विपक्षियों को रास नहीं आ रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि विपक्षी दल इस संकट के दौरान पीएम मोदी के भाषण को लेकर घेरने का काम कर रहे हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच पीएम मोदी के भाषण की आलोचना सोशल मीडिया पर होती नजर आ रही है।

पीएम मोदी की आलोचना और कोई नहीं बल्कि विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा की जा रही है। विपक्षी दलों के अनुसार देश को इस वक्त पीएम मोदी के भाषण से अधिक ऑक्सीजन की जरूरत है। यदि बात करें पीएम मोदी के भाषण की तो उन्होंने देश को लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है और माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। ताकि लॉकडाउन जैसे हालात दोबारा न बन सके।

LIVE TV