PM मोदी ने बढ़ाया जवानों का हौसला, चीन को दिया सख्त संदेश…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेह में मौजूद जवानों के साथ शुक्रवार को मुलाकात की. इस दौरान ब्रीफिंग के बाद पीएम मोदी ने जवानों का हौसला बढ़ाया और चीन को कड़ा जवाब देने को कहा.

शुक्रवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक लेह पहुंचे, तो नॉर्दन आर्मी कमांडर ने उन्हें पूरे ऑपरेशन की जानकारी दी. इस दौरान लद्दाख, गलवान में बॉर्डर पर चीन के साथ मौजूदा स्थिति को लेकर पीएम को बताया गया.

जब पीएम मोदी लद्दाख में जवानों के बीच पहुंचे तो जवानों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए, पीएम ने भी जवानों का हौसला बढ़ाया.

आपको बता दें कि चीन और भारत के बीच लद्दाख में मई महीने से तनाव की स्थिति बनी हुई है. इसके बाद गलवान घाटी में 15 जून को हुई झड़प के बीच भारतीय सेना के 20 जवान शहीद भी हो गए थे.

तभी से दोनों देशों के बीच स्थिति गंभीर बनी हुई है. अबतक लद्दाख बॉर्डर पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच कई राउंड की बात हो चुकी है, जिसमें कॉर्प्स कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल लेवल तक की बात जारी है.

लेह में 8th माउंटेन डिवीजन ने प्रधानमंत्री को बॉर्डर के हालात की पूरी जानकारी दी. पीएम मोदी को जनरल ऑफिसर कमांडर (GOC) ने विस्तृत जानकारी दी.

इस दौरान नॉर्दन कमांड के GOC भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस दौरे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत भी मौजूद रहे.

LIVE TV