PM मोदी ने कांग्रेसी मंत्री के ‘गटर में जिएं मुसलमान’ वाले बयान पर कांग्रेस की लगाई क्लास !…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए कई मसलों पर कांग्रेस की जमकर आलोचना की. इस दौरान पीएम मोदी ने मुसलमानों के प्रति कांग्रेस पार्टी की सोच को भी सदन के सामने रखा.

पीएम मोदी ने कांग्रेस की केंद्र सरकार में मंत्री रहे एक नेता के बयान का उदाहरण देते हुए सदन को बताया कि कांग्रेस के मंत्री ने खुद यह कहा है कि कांग्रेस यह मानती है मुसलमानों के उत्थान की जिम्मेदारी उसकी नहीं है, अगर वो गटर में पड़े रहना चाहते हैं तो पड़े रहने दो.

मंगलवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में जवाब के दौरान जब पीएम मोदी ने यह बात कही तो सदन में हंगामा हो गया.

इसके बाद पीएम ने कहा कि वह इसकी पुष्टि नहीं करते लेकिन वह इस इंटरव्यू का यूट्यूब लिंक साझा कर सकते हैं. इस इंटरव्यू के बारे में जब रिसर्च की गई तो पता चला कि यह दावा राजीव गांधी सरकार में मंत्री रहे आरिफ मोहम्मद खान ने किया है.

अपने इंटरव्यू में आरिफ मोहम्मद खान ने यह भी खुलासा किया है कि कांग्रेस के किस मंत्री ने उनसे मुसलमानों के लिए ऐसा बोला था.

 

क्या वार्नर तोड़ देंगे इस वर्ल्ड कप सचिन का वो रिकॉर्ड ?

 

आरिफ मोहम्मद खान वो नेता हैं, जो तीन तलाक की मुखालफत करते रहे हैं और शाहबानो केस के मसले पर उन्होंने राजीव गांधी सरकार के रुख का विरोध किया था.

अपने इस रुख के बाद ही आरिफ मोहम्मद खान ने 1986 कांग्रेस सरकार से खुद को अलग कर लिया था.

 

कांग्रेस नेता ने इंटरव्यू में क्या कहा था

पीएम मोदी ने कांग्रेस के जिस पूर्व मंत्री के इंटरव्यू का जिक्र किया है, उसमें उन्होंने (आरिफ मोहम्मद खान) दावा किया है कि, ‘नरसिम्हा राव जी ने खुद मुझसे कहा है कि ये (मुसलमान) हमारे वोटर हैं, हम इन्हें क्यों नाराज करें.

हम इनके सामाजिक सुधारक नहीं हैं. कांग्रेस पार्टी समाज सुधार का काम नहीं कर रही है. हमारा रोल समाज सुधारक का नहीं है.

हम राजनीति के बिजनेस में हैं और अगर ये गड्ढे में पड़े रहना चाहते हैं तो पड़े रहने दो.’ बीजेपी भी अब इस इंटरव्यू को शेयर कर रही है.

एक अंग्रेजी वेबसाइट ने भी आरिफ मोहम्मद का इंटरव्यू छापा है और उसमें भी यही दावा किया गया है. इस इंटरव्यू में आरिफ मोहम्मद खान ने बताया है कि शाहबानो केस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदलने का काम राजीव गांधी ने नहीं किया, बल्कि पी.वी नरसिम्हा राव, अर्जुन सिंह और एनडी तिवारी जैसे मंत्रियों ने उन पर दबाव बनाकर ऐसा करवाया.

इन मंत्रियों का मानना था कि कांग्रेस पार्टी का काम मुसलमानों में सुधार का नहीं है, अगर वो गटर में पड़े रहना चाहते हैं तो पड़े रहने दो.

अब जबकि मोदी सरकार तीन तलाक के खिलाफ संसद में बिल लाई है और वह कांग्रेस से भी इसका समर्थन करने की अपील कर रही है.

तो ऐसे में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री का हवाला देकर एक बार फिर कांग्रेस को घेरने का काम किया है. बीजेपी ने इस इंटरव्यू को आधार बनाते हुए मुसलमानों के प्रति कांग्रेस की सोच पर भी सवाल उठा दिए हैं.

 

LIVE TV