PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक काफिले में घुसी पिकअप, रोकने पर ड्राईवर ने किया हमला

पीएम मोदी की फ्लीट गुजरने से आधा घंटा पहले बैरियर टू की तरफ से उल्टी साइड में घुसी एक पिकअप गाड़ी को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उसके ड्राइवर ने बंका लेकर पुलिस पर हमला कर दिया और एक सिपाही को घायल भी कर दिया।

पुलिस ने गाड़ी का शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला। एडीएम सिटी और एसपी सिटी ने उससे दो घंटे पूछताछ की। इस बीच वह बार कहता रहा कि गोली मार दो या मुझे घर भेज दो।

PM modi

जांच में पता लगा कि वह पीलीभीत जिले का पुराना बदमाश है। देर रात पुलिस ने उसके खिलाफ इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली।

महानगर के पास पीएम का काफिला गुजरने से पहले एसपी सिटी अभिनंदन सिंह, एडीएम सिटी महेंद्र सिंह और सीओ थर्ड पीपी सिंह फोर्स के साथ मौजूद थे। आधा घंटा पहले बैरियर टू की तरफ से उल्टी साइड में एक पिकअप तेजी से आई।

गुजरात में आज जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह, ऐसा रहेगा कार्यक्रम

सिपाहियों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर बैरिकेडिंग तोड़कर आगे निकल गया। जैसे-तैसे गाड़ी रुकवाई गई तो उसमें से बंका लेकर निकले ड्राइवर ने सिपाहियों पर हमला कर दिया।

चीता 15 पर तैनात सिपाही राजेश के दाहिने हाथ में बांका लगा और वह घायल हो गए। दूसरे पुलिसकर्मियों ने उसे गाड़ी से खींचने की कोशिश की तो उसने शीशा चढ़ा लिया। शीशा तोड़कर उसे निकाला गया। गाड़ी में करीब तीन साल की बच्ची भी थी जिसे आरोपी अपनी बेटी बता रहा था।

LIVE TV