PM नरेंद्र मोदी ने दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए बाइडेन को दी शुभकामनाएं

अमेरिका में नई सरकार का गठन हो चुका है। जिसके बाद सभी नेताओं ने अपने रिश्तों को बरकरार रखने के लिए जो बाइडेन (Joe Biden) को बधाई दी। इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बाइडेन को राष्ट्रपति के तौर पर चुने जाने के लिए बधाई व मंगलकामनाएं दी। मोदी ने बाइडेन के साथ ही भारतवंशी कमला हैरिस (Kamala Harris) को भी अमेरिका की उप राष्ट्रपति चुने जाने पर शुभकामनाएं दी हैं। मोदी ने अमेरिका से अपने पुराने रिश्तों को बरकरार करने के लिए नई सरकार के साथ ताल-मेल रखने में जुटी हुई है। मोदी ने बधाई देते हुए भारत-अमेरिका के संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद जताई है।


मोदी नही चाहते कि ट्रंप के साथ ही अमेरिका-भारत के रिश्ते बदलें इस लिए मोदी सरकार पूरी योजना बना रही है। यहां तक की अमेरिका में बने भारतीय दूतावास को सक्रिय कर दिया गया है वहीं कुछ विशेष अधिकारियों को नियुक्त करने की योजना बनायी जा रही है। मोदी ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन को बधाई देते हुए एक ट्वीट किया। मोदी में अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘आपकी शानदार जीत पर बधाई जो बाइडेन! उप राष्ट्रपति के रूप में कार्य करते हुए भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में आपका योगदान महत्वपूर्ण और अमूल्य रहा। मैं भारत और अमेरिका के संबंधों को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं। ‘ मोदी इस संदेश के बाद यह उम्मीद रखते हैं कि भारत-अमेरिका के रिश्तों पर इस बदलती सरकार कोई असर नही पड़ेगा।

LIVE TV