PM मोदी से मुलाकात के बाद क्या और मजबूत होकर लौटे सीएम योगी? जानिए क्या रहे बैठक के मायने

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की। जिसके बाद यूपी में दोनों की मुलाकात को लेकर सियासत तेज होती नजर आ रही है। आपको बता दें कि दोनों के बीच 80 मिनट की वार्ता चली। आमतौर से देखा जाए तो पीएम मोदी किसी सीएम को इतना लंबा समय नहीं देते हैं।

लेकिन सीएम योगी के साथ इतना लंबा समय बीताने के बाद विपक्ष के काम खड़े हो गए हैं। कयाल लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम योगी और भी ज्यादा मजबूत होकर यूपी लौटे हैं। हालांकि पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पार्टी की ओर से कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया। जिससे गफलत और भी बढ़ती नजर आ रही है। लेकिन यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है। आपको बता दें कि यूपी में विधानसभा चुनाव भी नजदीक आते जा रहे हैं ऐसे में इस बैठक पर दोनों नेता इस पर भी चर्चा कर सकते हैं। लेकिन बात कुछ भी हुई हो विपक्षियों की नींव हिलती नजर आ रही है।

LIVE TV