PM मोदी ने इस फैसले से काटी मुनाफाखोरी की जड़, अब कम हो जाएगी कोरोना टीके की कीमत?

देश को कोरोना मुक्त बनाने के लिए वैक्सीन लगाने का महाअभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच मोदी सरकार ने जनता को रहात दिलाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि अस्पतालों में कोरोना के टीके 150 रुपये और 100 रुपये के सर्विस चार्ज के साथ उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वहीं जब इनकी की कीमतों पर सवाल पूछा गया तो पता चला की सरकार के द्वारा एक नए फैसले के प्रभाव ने असर दिखाए हैं।

इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्र से पता चला है कि सबसे बड़ा असर मुनाफाखोरी को रोकना और आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देना है। यदि बात करें स्वास्थ्य मंत्रालय के एक निदेशक की तो उन्होंने कहा कि काफी सोच विचार करके यह फैसला लिया है जिसका असर अगले छह से सात माह बाद दिखाई देगा। सरकार के इस फैसले से कई हद तक मुनाफाखोरी पर रोक लगाई जा सकेगी। अब आम जन से वैक्सीन के नाम पर वसूली को अंजाम नहीं दिया जा सकेगा।

LIVE TV