PM मोदी के जन्‍मदिवस को सेवा सप्‍ताह के रुप में मना रहे प्रशासन और कार्यकर्ता…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्‍मदिवस सप्‍ताह को वाराणसी में प्रशासन और कार्यकर्ता सेवा सप्‍ताह के रुप में मना रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार काे जिले के 70 गांवों में विशेष स्‍वच्‍छता अभियान जिला प्रशासन द्वारा चलाया गया। वहीं शहर में भी विभिन्‍न जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने झाड़ू लगाकर स्‍वच्‍छता में अपना योगदान दिया।काशी के सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को 70 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य  में भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सेवा सप्ताह के तहत आज पूरे संसदीय क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया इस अभियान में सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ ही प्रदेश,क्षेत्र,जिला,महानगर के साथ ही मंडल ,सेक्टर व बूथ अध्यक्षो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

इस क्रम में बुधवार की सुबह  काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने लंका बीएचयू गेट स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तत्पश्चात हाथ मे झाड़ू लेकर स्वयं मुख्य मार्ग पर झाड़ू लगाते हुए कार्यकर्ताओ के साथ रविदास गेट तक पहुंचे।रविदास गेट पर अपने संक्षिप्त उद्बोधन में क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने कहा कि काशी के सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सन 2014 में काशी के अस्सी घाट से स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी हम सभी का सौभाग्य है कि अस्सी घाट के निकट आज हमें स्वच्छता अभियान का मौका मिला है उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के प्रति देश की जनता जागरूक हुई, परिणाम स्वरूप यह अभियान अब जन आंदोलन का रूप धारण कर चुका है।

इस क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. नीलकंठ तिवारी ने दशाश्वमेध से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया और दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता अभियान की अगुवाई की। इसी क्रम में मलदहिया स्थित पटेल चौराहा पर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल  के मुख्य आतिथ्य में पूरे चौराहे के आसपास को स्वच्छ करते हुए सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा को साफ कर माल्यार्पण किया

दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि कोविड-19 जैसे महामारी से हम सभी को बचना होगा दो गज दूरी मास्क जरूरी के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखना होगा l स्वच्छता मे ही ईश्वर का वास होता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. वीणा पांडेय, प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय,क् षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, नंद जी पांडेय, सुधीर मिश्रा, जगनाथ ओझा, जगदीश त्रिपाठी, सिद्धनाथ शर्मा सुशील कुमार गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत गोलाघाट स्थित डा. भीमराव आंबेडकर पार्क में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य सहित पार्टी के अन्‍य कार्यकर्ताओं ने झाडू लगाकर साफ सफाई की। वहीं भाजयुमो के कार्यकर्ताअों ने भी पूर्वांचल के विभिन्‍न जिलों में स्‍वच्‍छता को महत्‍व देते हुए पीएम के जन्‍मदिन के मौके पर सेवा सप्‍ताह में प्रतिभाग किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा के सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रत्येक विधानसभा में स्वच्छता अभियान चलाया गया। भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवी संगठनों ने रोहनिया विधानसभा के प्रसिद्ध शूलटंकेश्वर मंदिर परिसर और घाट पर पांच घंटे झाडू लगाकर साफ सफाई किए। सुनील ओझा, विधायक सहित प्रमुख लोगों ने मन्दिर की धुलाई के बाद पोछा लगाकर दीवारों को भी साफ किया। इस अवसर पर विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह, मनीष कपूर,काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, अशोक चौरसिया, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, सुरेन्द्र पटेल, मिलन मौर्य, कल्लू मिश्र, गौरव पटेल, विपिन पांडेय, नवीन दुबे, आशीष राय, प्रधान संघ के कमलेश पाल, दिनेश सिंह, बचाऊ पटेल सहित काफी लोग रहे।

LIVE TV