PM मोदी की डिग्री का मामला तूल पकड़ता जा रहा है

Captureनई दिल्ली :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को प्रधानमंत्री की डिग्री लेने दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंचे आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं को बैरंग लौटना पड़ा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने नियमों का हवाला देते हुए डिग्री देने से मना कर दिया।
इसके बाद आप नेताओं ने पीएम की डिग्री फर्जी होने का दावा किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि आईआईटी खड़गपुर ने एक व्यक्ति के कहने पर उनकी डिग्री तुरंत दे दी थी क्योंकि उन्होंने वहां से पढ़ाई की थी। डीयू प्रशासन पीएम की डिग्री देने से मना कर रहा है क्योंकि उसके पास डिग्री है ही नहीं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रतिनिधि के तौर पर आप नेता आशुतोष, आशीष खेतान और राघव चड्ढा दोपहर बाद प्रधानमंत्री की डिग्री लेने दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंचे थे।
खेतान ने कहा, ‘मोदी जी की डिग्री फर्जी है।:-
मुलाकात के बाद आप नेताओं ने बताया कि डीयू के मुख्य सूचना अधिकारी ने इसके लिए अधिकृत न होने की बात करते हुए उन्हें डिग्री देने से इनकार कर दिया। बाद में केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) का लेटर दिखाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें प्रॉपर चैनल से ऐसा कोई निर्देश नहीं मिला है। आप नेताओं ने सवाल किया कि डीयू प्रशासन ने किसके दबाव में डिग्री देने से मना किया। साथ ही मांग की है कि ऐसी हालत में अब प्रधानमंत्री को खुद अपनी डिग्री सार्वजनिक करनी चाहिए।
आप नेता आशुतोष ने कहा कि सीआईसी के आदेश के बावजूद डीयू ने प्रधानमंत्री की डिग्री नहीं दी। इससे जाहिर होता है कि उनके पास कोई डिग्री नहीं है। राघव चड्ढा ने कहा कि मीडिया में जो डिग्री दिखाई जा रही है वह मूल नहीं, फोटोकॉपी है। वहीं, आशीष खेतान ने कहा, ‘मोदी जी की डिग्री फर्जी है।
संवाददाता :- अक्षय कुमार

LIVE TV