PM मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- कांग्रेस ना सदन चलने देती है और ना चर्चा होने देती है

भाजपा की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सांसदों से गांवों में जाकर देश की उपलब्धियां बताने को कहा। इसी के साथ ही पीएम मोदी ने दूसरे हफ्ते संसद की कार्यवाही बाधित होने को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस ना सदन चलने देती है और ना चर्चा होने देती है।

Image

वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि आज प्रधानमंत्री ने उद्बोधन में आज़ादी के 75 साल पर कहा कि इस अवसर पर ज़नता ने हमें आशीर्वाद दिया है। जन-जन के दिन में और दिमाग में ये भाव उत्पन्न करने का अवसर है कि मैं देश के लिए कुछ करूं। 2047 में आज़ादी के 100 साल पूरे होंगे तब देश कहां पहुंच सकता है, इसके बारे में ज़नता से विचार लें। हर विधानसभा क्षेत्र में 2 कार्यकर्ताओं की जोड़ी बने जो 75गांवों का दौरा करके एक कैप्सूल तैयार करे कि डिजिटल लिटरेसी से देश कहां तक पहुंचा और कहां तक पहुंच सकता है।

LIVE TV