PM मोदी और शाह को ओवैसी ने दी चुनौती, कहा ‘अगर हिम्मत है तो..’

दिल्ली में चल रहे नागरिकता संशोधन कानून को लेकर AIMIM अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. ओवैसी ने PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा है कि चाहे जो भी हो हम नागरिकता कानून को नहीं मानेंगे, चाहे सरकार उनको गोली क्यों न मार दें. ओवैसी ने कहा, ‘जो मोदी-शाह के खिलाफ आवाज उठाएगा, वो सही मायने में मर्द-ए-मुजाहिद कहलाएगा. मैं भारत में ही रहूँगा लेकिन  कागज नहीं दिखाऊंगा. कागज अगर दिखाने की बात होगी तो सीना दिखाएंगे कि मार गोली. मार दिल पे गोली मार क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है.’

ओवैसी

ओवैसी की मोदी शाह को चुनौती-

आपको बता दें कि नागरिकता कानून को लेकर AIMIM असद्दुदीन ओवैसी ने मंगलवार को लोकसभा में CAA को नागरिकता देने वाला नहीं बल्कि लेने वाला बताया है. असम में करीब 5 लाख मुस्लिमों का नाम लिस्ट में नहीं आया लेकिन सरकार बंगाली हिन्दुओं को नागरिकता देना चाहती है. ये गलत है. ओवैसी ने कहा कि मैं घुसपैठी नहीं घुसपैठियों का बाप हूं, एनपीआर और एनआरसी एक ही हैं.

जामिया को लेकर सरकार पर निशाना-

बीते दिन ओवैसी ने जामिया में छात्रों पर हुई कार्रवाई को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा था. ओवैसी ने कहा कि वह जामिया के छात्रों के साथ हैं. दूसरी तरफ मंगलवार दो दिल्ली में प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भी अरविंद केजरीवाल की तरह हनुमान चालीसा पढ़ते नजर आएंगे.

LIVE TV