आज शाम 7 बजे PM मोदी करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए शामिल होंगे दुनिया भर के छात्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम सात बजे ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में छात्रों के साथ बात चीत करेंगे, और वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए दुनिया भर के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ संवाद करेंगे। मोदी ने ट्वीट कर कहा था, ‘एक नया प्रारूप, विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला पर कई दिलचस्प प्रश्न और हमारे बहादुर योद्धाओं, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ एक यादगार चर्चा करेंगे। आज शाम सात बजे जरूर देखिए ‘परीक्षा पे चर्चा’।’

इसी के साथ प्रधानमंत्री ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो कहते है, ‘हम बीते एक साल से कोरोना के साये में रह रहे हैं और इसकी वजह से मुझे व्यक्तिगत रूप से आपसे मिलने का मोह छोड़ना होगा और नए प्रारूप में ‘परीक्षा पे चर्चा’ के पहले डिजिटल संस्करण में मैं आपके साथ रहूंगा, और  उन्होंने छात्रों से कहा कि वे परीक्षा को अवसर के नजर से देखें, न कि जीवन के सपनों को खत्म करने के तौर पर।

प्रधानमंत्री मोदी बच्चों के साथ दोस्त की तरह बातचीत करेंगे और इसके साथ ही डिजिटल कार्यक्रम में शिक्षकों व अभिभावकों से भी संवाद करेंगे। वीडियो में उन्होने यह भी कहा हैं कि यह ‘परीक्षा पे चर्चा’ है लेकिन यहां चर्चा सिर्फ ‘परीक्षा’ तक सीमित नहीं होगी।

वहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके माध्यम से मै यही जान पाता हुं,कि युवाओं के दिमाग में क्या चल रहा है,और कहा कि वह परिवार के सदस्य के रूप में छात्रों को परीक्षा संबंधी दबाव से उबरने में मदद करना चाहते हैं। इस कार्यक्रम को गत फरवरी महीने में शिक्षा मंत्रालय ने इसकी घोषणा की थी।

LIVE TV