PM मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को देंगे 680 करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में फिलहाल नहीं आएंगे। प्रशासन अब वर्चुअल कार्यक्रम फाइनल करने में जुटा हुआ है। नौ नवंबर को कार्यक्रम लगभग तय माना जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री लगभग 680 करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण की सौगात अपने संसदीय क्षेत्र को देंगे। विधान परिषद वाराणसी खंड शिक्षक व स्नातक निर्वाचन को देखते हुए इसमें एजुकेशनल प्रोजेक्ट को शामिल नहीं किया गया है।

स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं से लगायत गो आश्रय स्थल आदि के शिलान्यास व लोकार्पण की सूची तैयार करने में प्रशासन जुटा हुआ है। सूची पीएमओ को भेजी जाएगी। परियोजनाओं से लाभान्वित होने वाले चु¨नदा चार-पांच लोगों से पीएम संवाद भी करेंगे। सूची फाइनल पीएमओ ही करेगा। मुख्य सचिव की शुक्रवार को पीएमओ से वार्ता तय है। उम्मीद जताई जा रही है कि शाम तक सब फाइनल हो जाएगा। इसके बाद जिला प्रशासन इसकी ब्रीफिंग करेगा।

इन योजनाओं के शिलान्यास की तैयारी सारनाथ स्थित पुरातात्विक खंडहर में सात करोड़ 33 लाख की लागत से बने लाइट एंड साउंड सिस्टम, स्मार्ट सिटी की कई परियोजनाएं, पर्यटन विभाग, पीडब्ल्यूडी, एनएचआई, सर्किट हाउस में बने निर्मित मी¨टग हाल, भिटुकरी में गोशाला, आईपीडीएस, जल निगम, एयरपोर्ट पर एरो ब्रिज, जेल की दीवार, फायर स्टेशन, कई आवासीय योजना, जिले के विभिन्न स्थलों पर बने लगभग 506 लाख के गोआश्रय स्थल आदि को शामिल किया जा रहा है। इस प्रकार कुल 450 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ ही 230 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के शिलान्यास होगा।

– पीएम का वर्चुअल कार्यक्रम नौ नवंबर को लगभग तय है। मुख्य सचिव की शुक्रवार को पीएमओ से वार्ता होनी है। इसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय हो जाएगी। शिलान्यास व लोकार्पण वाली योजनाओं की विस्तार से शनिवार को जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की तैयारी है। -कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी

LIVE TV