PM नवाज ने केरल मंदिर हादसा को लेकर मोदी को फोन कर जताया दुख

keral_570b205b95124एजेन्सी/केरल : केरल के पुतिंगल मंदिर में आतिशबाजी के वक्त लगी आग से 112 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीँ 300 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इस घटना पर नवाज शरीफ ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर हादसे पर दुख जताया. मोदी रविवार को यहां बर्न स्पेशलिस्ट्स की टीम के साथ पहुंचे थे. नेवी-एयरफोर्स की टीमों ने रेस्क्यू और रिलीफ तेज कर दिया है. पुलिस ने हादसे के बाद पुतिंगल मंदिर के मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 

मंदिर एडमिनिस्ट्रेशन के लोग गायब

मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद से ही मंदिर एडमिनिस्ट्रेशन के लोग गायब हो गए हैं. पुलिस इनकी तलाश कर रही है. इन सभी के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गए हैं. पुलिस को सुरेंद्रन और उमेश नाम के 2 लोगों की खास तौर पर तलाश है. बताया जाता है कि इन दो लोगों ने ही आतिशबाजी का इवेंट ऑर्गनाइज किया था.

आतिशबाजी के वक्त रविवार सुबह करीब तीन बजे मंदिर परिसर में 10 से 15 हजार लोग मौजूद थे.लोकल एडमिनिस्ट्रेशन का कहना  हैं कि प्रोग्राम के लिए कोई इजाजत नहीं ली गई थी.

हादसे के बाद यहाँ एयरफोर्स ने Mi17 और ALH समेत 4 हेलिकॉप्टर्स तैनात किए हैं. इंडियन नेवी ने डॉरनियर और मेडिकल यूनिट के साथ 2 ALH लगाए हैं. INS काबरा, कालपेनी और INS सुकन्या को कोल्लम डिस्ट्रिक्ट भेजा गया है. कोच्चि में नवल कमांड हॉस्पिटल में सर्जिकल टीम को अलर्ट पर रखा गया है. चेन्नई से NDRF की 4 टीमें रवाना की गई हैं.

LIVE TV