PM के कारण ही देश भर में आपदाएं आ रही हैः लालू यादव

Lalu-Prasad-Yadav_56cbea34e97beएजेंसी/ पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह कहते हुए निशाना साधा है कि उन्होने अशुभ घड़ी में शपथ ग्रहण किया था। इसी कारण देश में आपदाओं की भरमार सी हो गई है। लालू ने पटना में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि पीएम का गलत समय में शपथ लेना ही सारी आपदाओं का कारण है।

ताड़ी को लेकर लालू ने कहा कि ताड़ी पर वही कानून लागू है, जो उनके शासनकाल में यानि 1991 के दौरान था। आगामी लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने की चर्चा पर लालू ने कहा कि हम पहले भी कह चुके है कि हमारे छोटे भाई नीतीश कुमार अगर पीएम बन जाते है, तो क्या हमें खुशी नहीं होगी।

आगे लालू ने कहा कि हमारी प्राथमिकता पीएम पद नहीं है बल्कि देश में वर्तमान में जो समस्याएं विद्दमान है, उसका जवाब संघ और बीजेपी वाले दे। लालू ने आरोप लगाया कि पीएम की बातों पर, घोषणाओं पर और उनके भाषणों पर देशभर में कोई नोटिस नहीं लेता है।

पीएम के ही कारण गंगा नदी सूख गई। उन्होने गंगा को स्वच्छ बनाने की घोषणा की, उसके बाद क्या हुआ। वो स्टैंडअप इंडिया की बात करते है, पहले वो ये बताएं कि पिछले लोकसभा चुनाव में जो कालाधन वापस लाने की बात कही थी, उसका क्या हुआ।

LIVE TV