Pitru Paksha 2020 : जानिए कब से हो रही पितृपक्ष की शुरुआत, 17 सितंबर को होगा समापन

भाद्र कृष्ण प्रितपदा तिथि से हर साल पितृ पक्ष की शुरुआत होती है। इस साल इसकी शुरुआत 2 सितंबर से हो रही है। हालांकि पितृ पक्ष का पहला श्राद्ध जो अगस्त मुनि को होता है वह भाद्र शुक्ल पूर्णिमा को लगता है और इस बार भाद्र पूर्णिमा 1 सितम्बर है। इसके चलते प्रतिपदा का पहला पितृ श्राद्ध 1 सितंबर को होगा और इसी दिन से अगस्त मुनि के नाम से पूजन किया जाएगा।

पितृपक्ष में पितरों के निमित्त पिंडदान, तर्पण और हवन किया जाता है। इस दौरान सभी लोग अपने पूर्वजों की मृत्यु की तिथि के अनुसार उनका श्राद्ध करते हैं। मान्यता है कि इससे पितृ प्रसन्न होते हैं वहीं जो लोग पितृपक्ष में पितरों को तर्पण नहीं करते हैं उन्हें पितृदोष लगता है। श्राद्ध करने से उनकी आत्मा को तृप्ति मिलती है। जानकार बताते हैं कि पूर्वज पितृपक्ष में श्राद्ध से प्रसन्न होकर पूरे परिवार को आशीर्वाद देते हैं।

इस साल पितृपक्ष का समापन 17 सितंबर को होगा। इसी के साथ मलमास आरंभ हो जाएगा। पितृपक्ष का अंतिम श्राद्ध अर्थात अमावस्या श्राद्ध 17 सितंबर को होगा।

LIVE TV