Petrol-Diesel Price Today: जानिए कितने बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol-Diesel Price Today: कई दिनों के उतार-चढ़ाव के बाद अब पेट्रोल-डीजल के दामों में स्थिरता देखि जा रही है. तेल कंपनियों ने सोमवार यानि आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है.बता दें कि पेट्रोल के दाम में लगातार छठें दिन कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि रविवार को डीजल की कीमतों में 8 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की गई थी.

पेट्रोल-डीजल के दाम

जानिए आपके शहर में क्या है तेल के दाम- 

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को ग्राहकों को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 71.94 रुपये, 77.60 रुपये, 74.58 रुपये और 74.73 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. वहीं चारों महानगर में डीजल क्रमश: 64.70 रुपये, 67.80 रुपये, 67.02 रुपये और 68.32 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.

कच्चे तेल में आई गिरावट- 

सोमवार यानि आज डब्ल्यूटीआई क्रूड और ब्रेंट क्रूड में लाल निशान में कारोबार दर्ज किया जा रहा है. WTI Crude और ब्रेंट क्रूड में क्रमश: 52 डॉलर प्रति बैरल और 57 डॉलर प्रति बैरल के स्तर के करीब कारोबार हो रहा है. शुक्रवार को MCX पर कच्चा तेल फरवरी वायदा 38 रुपये की गिरावट के साथ 3,713 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

BCCI से आई बड़ी खबर, आखिर क्यों दिया BCCI सीईओ ने इस्तीफा

मैसेज के जानें आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी पता कर सकता है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल के उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं.

LIVE TV