Petrol Diesel Price: जानिए आज दिल्ली में कितने बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol Diesel Price: दिल्ली में आज एक दिन की स्थिरता के बाद फिर से गिरावट दर्ज की गयी है. तेल कंपनियों ने गुरूवार यानि आज पेट्रोल की कीमतों में 25 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. जबकि डीजल 24 पैसे सस्ता हो गया है. गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में 11 जनवरी के बाद पेट्रोल 2.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.81 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो चुका है.

petrol diesel rate today

कितने बदले पेट्रोल और डीजल के दाम-

गुरूवार को दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बदल गए. तेल कंपनी ने पेट्रोल में 25 पैसे की कटौती की है जबकि डीजल में 24 पैसे की कटौती की है. जबकि कोलकाता में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में क्रमशः 23 और 24 पैसे की कटौती की गयी है. मुंबई और चेन्नई में डीजल के रेट में क्रमश: 23 पैसे और 24 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है.

Zebronics ने मार्केट में उतारा प्रीमियम साउंड बार(ZEB-Juke Bar 9000 Pro), कीमत है 29,999 रुपये

जानिए आज कितना है पेट्रोल-डीजल का भाव- 

इंडियन ऑयल की आधिकारिक साईट के अनुसार आज यानि गुरूवार को दिल्ली मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में क्रमश: 73.36 रुपये, 78.97 रुपये, 75.99 रुपये और 76.19 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पेट्रोल मिल रहा है. जबकि डीजल के ददाम क्रमशः 66.36 रुपये, 69.56 रुपये, 68.72 रुपये और 70.09 प्रति लीटर हैं.

LIVE TV