उत्तर प्रदेश में लोगों को मिलेगी हल्की राहत, यूपी के इन 38 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट

उत्तर भारत में अगले हफ्ते से शीतलहर के एक नए दौर के शुरू होने और इससे तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। इसबीच, कई राज्यों में सर्दी की स्थिति में कमी आने से लोगों को राहत मिली है।हालांकि उत्तर प्रदेश में शीतलहर और ठंड का कहर अब भी जारी है।

मौसम विभाग ने घने कोहरे के लिए यूपी के देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में गाड़ी चलाते वक्त सावधान रहने की भी सलाह दी गई है. वहीं बुजुर्गों से घर से कम निकलने के भी अपील की गई है।

LIVE TV