Paytm से जुड़ी बड़ी खबर,ग्राहकों को मिली बड़ी राहत

नई दिल्ली: आज Google ने अपने play store से Paytm को हटा कर यूजर्स को तगड़ा झटका दे दिया था। ये सख्त फैसला Google Play Store के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किये जाने के बाद लिया गया था। हालाकि अब राहत की खबर सामने आ गई है इस बात की पुष्टि Paytm ने खुद ट्वीट करके अपने ग्राहकों दिया है।

बता दें, गूगल ने शुक्रवार दोपहर पेटीएम को प्ले स्टोर से हटा दिया था जिसकी वजह दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करना बताया गया था।

Paytm और UPI ऐप One97 Communication Ltd. द्वारा डेवलप किया गया है। लेकिन उसके बाद से ये ऐप Google Play Store पर सर्च करने पर नहीं दिख रहा था। हालांकि जिन लोगों Android स्मार्टफोन्स में ये ऐप पहले से इंस्टॉल्ड है,वो ऐप काम कर रही हैं।

हालंकि राहत की बात यह है कि चार घटों के अंतर् ही पेटीएम पर प्रतिबन्ध के फैसले को गूगल ने वापस ले लिया। इसकी जानकारी खुद पेटीएम ने ट्वीट कर दी है। पेटीएम के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया, “And we’re back!”।

LIVE TV