नैनीताल में घर बैठे बुक होगी पार्किंग, हाइकोर्ट ने दिए निर्देश

पार्किंगनैनीताल। सूबे की राजधानी में आने वाले सैलानियों को अब पार्किंग के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए एडवांस बुकिंग जैसी सुविधा को लागू किया गया है। एक ऐसा ऐप तैयार किया गया है जिसके जरिए वाहन की पार्किंग़ के लिए एडवांस बुकिंग की जाएगी। यह ऐप कार पार्क नैनी नाम से है। इस दिवाली यानि गुरूवार से ही वाहनों की एडवांस बुकिंग का काम इस ऑनलाइन ऐप द्वारा शुरू कर दिया गया है। ऑनलाइन बुकिंग की पैसा नगर पालिका में जमा हो रहा है। पालिका के माध्यम से पैसा संबंधित पार्किंग़ के ठेकेदार के खाते में भेजा जाएगा।

शर्मनाक : भूख से मरी बच्ची की मां को गांव वालों ने बाहर निकाला

आपको बता दें, नैनीताल में डीएसए, केएमवीएन सूखाताल व मेट्रोपोल में इसके तहत कार पार्किंग बुक की जा सकती है। दरअसल हाईकोर्ट ने प्रो. अजय रावत की जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान नगर में बगैर पार्किंग वाले होटलों को लेकर कठोर रवौया अपनाते हुए, कोर्ट ने ऐसे कई होटलों के 50 प्रतिशत कमरे सील करने तक के आदेश जारी किए थे।

इसी याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने होटल एसोसिएशन नैनीताल को पार्किंग को लेकर एक ऐप बनाने के आदेश दिए थे। आदेश देने का तात्पर्य बाहर से आने वाले सैलानियों को पार्किंग की दिक्कत न हो और इस ऐप के माध्यम से पार्किंग की व्यवस्था करके नैनीताल में प्रस्थान करें।

इधर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साह की अगुवाई में इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया गया। एसोसिएशन के एक्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य होटल प्रिम रोज के संचालक दिग्विजय सिंह ने बताया कि ऐप ने कार पार्किंग की एडवांस बुकिंग का काम करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को बुकिंग की पहल की गई। इस ऑनलाइन बुकिंग से जो भी पैसा आएगा वह नगर पालिका में जमा होगा।

पालिका के माध्यम से यह पैसा संबंधित पार्किंग के ठेकेदार के खाते में भेजा जाएगा। इसके अलावा एसोसिएशन के प्रवक्ता वेद साह ने बताया, कि नगर के तीन प्रमुख पार्किंग सरिता ताल, बाईपास तथा भवाली रोड की पार्किंग इन तीनों पार्किंग को भी इस ऐप से जोड़ने का प्रयास चल रहा है। फिलहाल नैनीताल आने वाले सैलानी बगैर पार्किंग के होटलों में रुकने के लिए पहले से पार्किंग बुक करके आ सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से सैलानी को काफी लाभ मिलेगा।

अभिनेत्री मेलानी ग्रिफिथ : ‘मुझे दौरे तब पड़े थे, जब मैं बहुत तनाव में थी’

LIVE TV