जिस्मफरोशी के लिए मजबूर करते हैं मां-बाप, बेटियों ने लगाई मदद की गुहार

नोएडा। बच्चें अपने मां-बाप के साथ रहने में खुद को सबसे ज्यादा महफूज़ समझते हैं। क्योंकि बच्चों को पता होता है कि अगर कोई भी दिक्कत आएगी तो, उनके पेरेंट्स उसका हल तुरंत निकालेंगे। लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं जोकि अपने बच्चों का ही सौदा कर बैठते हैं।

जिस्मफरोशी के लिए मजबूर करते मां-बाप

इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला ऐसा ही मामला यूपी के नोएडा में सामने आया है। जहां तीन बहनों ने पुलिस के पास पहुंचकर अपने परिजनों की करतूत का खुलासा किया।

दरअसल, मामला नोएड़ा के सैक्टर 20 कोतवाली क्षेत्र का है। जहां एक युवती ने शिकायती पत्र देकर बताया कि उसे और उसकी बहनों को अपने मां-बाप से ही जान का खतरा है। पीड़िता का कहना है कि उसके मां-बाप उसे मुंबई ले जाकर डांस बार में नचाने और गलत काम करने के लिए मजबूर करते हैं। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करते हैं।

युवती का आरोप है कि उसे बेचने के लिए कई जगह सौदा भी किया गया। लेकिन इसकी भनक उसे लग गई और वो अपनी बहनों की मदद से किसी तरह से उनके चंगुल से भाग निकली।

इस मामले पर बड़ी बहन का कहना है कि वो किसी तरह से बच निकल आई और नोएडा में शादी कर रहने लगी। इसके बाद ऐसी ही घिनौनी हरकत उसकी छोटी बहन के साथ होने लगी। उसका सौदा भी किया गया लेकिन इसकी भनक उसे लग गई और वो उसे बचा लाई।

यह भी पढ़ें:- इन्वेसटर्स समिट में 125 कंपनियों ने लिया हिस्सा, 28 हजार करोड़ रुपए के MOU पर हस्ताक्षर

अब युवती और उसकी बहनों को जान से मारने की धमकी मिल रही है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज़ कर संबधित थाने को मामला रैफर कर दिया है।

पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप

ऐसे लोग ही मां–बाप के रिश्ते को कलंकित करते हैं। तीन बहनों में सबसे छोटी का कहना है कि उनके पिता को तलाक देकर उनकी मां ने हाथरस निवासी समीर से शादी कर ली।

उनका सौतेला बाप और मां उनसे नुमाइशों में डांस करवाते थे। डांस के बहाने से उन्हें मुंबई ले गए और डांस बार में नाचने और गलत काम करने के लिए मजबूर करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की।

यह भी पढ़ें:- राहुल ने दी हरी झंडी, मायावती का ‘जानी दुश्मन’ बनेगा कांग्रेसी

लड़कियों ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया। अब इन लड़कियों ने उच्चाधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है। एसपी सिटी ने इसे महिला मर्यादा से जुड़ा मामला मानते हुए एफ़आईआर दर्ज़ कर संबधित थाने को जांच के लिए भेज दिया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV