Panasonic ने पेश किया लो बजट स्मार्टफोन, फीचर्स बेमिसाल

Panasonic T44 Liteनई दिल्ली| पैनासोनिक इंडिया ने शुक्रवार को नया Panasonic T44 Lite स्मार्टफोन 3,199 रुपये में लांच किया, जो बिक्री के लिए स्नैपडील पर उपलब्ध होगा। पैनासोनिक इंडिया के व्यापार प्रमुख (मोबिलिटी डिविजन) पंकज राणा ने एक बयान जारी कर कहा, “T44 Lite युवाओं के लिए सही विकल्प है, जो भविष्य के फीचर्स से लैस है और जेब पर भी भारी नहीं है।”

Panasonic T44 Lite

T44 Lite एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें 512 जीबी रैम और आठ जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह दो मेगापिक्सल रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश से युक्त है। इसका फ्रंट कैमरा वीजीए कैमरा है और इसमें 2,400 एमएएच की बैटरी लगी है।

जहां तक कनेक्टिविटी का सवाल है, T44 Lite में 3जी, ब्ल्यूट्रथ, वाईफाई, जीपीएस, एफएम आदि उपलब्ध है।

T44 Lite की पहली बिक्री एक अगस्त को 3.00 बजे अपराह्न् होगी।

LIVE TV