दिल्ली के सुल्तानपुरी में लड़की की दर्दनाक मौत, पांच युवकों को किया गया गिरफ्तार

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक 20 साल की लड़की की दर्दनाक मौत हो गई, देर रात एक कार ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। जिसके बाद युवती के शव को करीब 13 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले जाने की अमानवीय घटना का सोमवार को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वही पुलिस ने घटना में शामिल पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी शराब के नशे में चूर थे।

वही सड़क हादसे में जान गंवाने वाली युवती के परिजनों ने सोमवार (2 जनवरी 2023) को पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।परिजनों का कहना है कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है। हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया है, पुलिस का कहना है कि सुल्तानपुरी सड़क हादसे की जांच हर एंगल पर की जा रही है। 

सभी आरोपियों की हुई पहचान

पुलिस के अनुसार, पांचों आरोपियों की पहचान हो चुकी है, दीपक खन्ना (26) ग्रामीण सेवा का ड्राइवर है, अमित खन्ना (25) उत्तम नगर में एसबीआई कार्ड में काम करता है। कृष्णन (27) दिल्ली के कनॉट प्लेस में नौकरी करता है, मिथुन (26) नारायणा में हेयरड्रेसर का काम करता है। आखिरी आरोपी मनोज मित्तल सुल्तानपुरी में फूड डीलर का काम करता है. पुलिस ने बताया कि हादसे के समय आरोपी दीपक खन्ना के नशे में होने की जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया है।

वही इस घटना के बाद से न्‍यू ईयर पर राजधानी की सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं। द‍िल्‍ली सीएम अरव‍िंद केजरीवाल ने कंझावला घटना पर बयान देते हुए कहा है क‍ि ऐसे लोगों को फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए। 

LIVE TV