OROP के मुद्दे पर मोदी ने सैनिकों को किया निराश – पायलट

जयपुर: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पूर्व सैनिकों के वन रैंक वन पेंशन (OROP) मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि इस मामले पर सरकार ने पूर्व सैनिकों को निराश किया है।

पायलट ने पार्टी मुख्यालय पर आयोजित एक संवादददाता सम्मेलन में कहा, “मौजूदा सरकार वन रैंक वन पेंशन पर किए गए अपने वादों से मुकर गई है। प्रधानमंत्री ने, जब वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे, अपने चुनाव प्रचार के दौरान ओआरओपी को पूरी तरह से लागू करने भरोसा दिया था, लेकिन यह अभी तक लागू नहीं हुआ है।”

कांग्रेस नेता ने कहा, “अगर उन लोगों की, सैन्य अफसरों व जवानों की मांगों को पूरा कर दिया जाता तो ये लोग जंतर मंतर पर क्यों बैठते। सही मायनों में देखा जाए तो जिन पूर्व सैनिकों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अपना समर्थन दिया था, पार्टी ने उनके साथ विश्वासघात किया है।”

गोवा में चुनाव प्रचार करने आए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “वन रैंक वन पेंशन पर अधिकारी, जवान और सेना समेत कई लोगों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। मैं भी वहां मौजूद था। वे तमाम लोग खुद के साथ धोखे को महसूस कर रहे थे।”

संप्रग सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री रहे पायलट ने भाजपा नेताओं द्वारा गोवा में चुनाव प्रचार में पर्रिकर को गिफ्ट बताने वाले बयान पर कहा कि शायद पर्रिकर गिफ्ट के बजाए रिटर्न गिफ्ट हैं।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि भाजपा को यह बताने का साहस करना चाहिए कि वह सही मायनों में क्या करना चाहती है। भाजपा को लोगों के साथ गेम खेलना बंद कर देनी चाहिए।”

भाजपा ने संकेत दिया है कि पर्रिकर 4 फरवरी को गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद गोवा की राजनीति में वापस लौट सकते हैं।

LIVE TV