Oppo ने 10,000mAh की बैटरी वाला Oppo Power Bank 2 भारत में किया लॉन्च, जाने क्या है इसकी कीमत

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने 10,000mAh की बैटरी वाला Oppo Power Bank 2 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस पावरबैंक में 18वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इस पावरबैंक को 12-फेक्टर सेफ्टी एश्योरेंस मिला है, जो डिवाइस को ओवर-वॉल्टेज, ओवर-करंट और शॉर्ट-सर्किट से बचाता है। तो आइए जानते हैं ओप्पो पावरबैंक 2 की कीमत और फीचर्स के बारे में…

Oppo Power Bank 2 की कीमत 

Oppo Power Bank 2 की कीमत 1,299 रुपए है। इस पावरबैंक को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Oppo Power Bank 2 के फीचर्स

Oppo Power Bank 2 में पावर बटन के साथ फ्रंट में LED इंडिकेटर दिया गया है। इसके साथ ही इस पावरबैंक को two-in-one चार्जिंग केबल का सपोर्ट मिला है, जिससे माइक्रो-यूएसबी और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी वाले डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है। वहीं, इस पावरबैंक की बॉडी काफी पतली है और इसे 3D घुमावदार आकार दिया गया है।    

मिला 12-फेक्टर सेफ्टी एश्योरेंस का सपोर्ट

कंपनी ने Oppo Power Bank 2 में 12-फेक्टर सेफ्टी एश्योरेंस दिया है, जो डिवाइस ओवर-वॉल्टेज, शॉर्ट-सर्किट और ओवर-करंट से बचाता है। वहीं, कंपनी का दावा है कि यह पावरबैंक चार घंटे फुल चार्ज हो जाता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को इस पावरबैंक में लो-करंट चार्जिंग मोड मिलेगा, जिससे यूजर्स ईयरबड्स और हेडफोन जैसे डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। इस मोड को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को पावरबैंक के बटन को डबल टैप करना होगा।

Xiaomi के पावरबैंक को देगा कड़ी टक्कर

Oppo Power Bank 2 शाओमी के लेटेस्ट पावरबैंक को कड़ी टक्कर देगा। आपको बता दें कि शाओमी ने मार्च में 10,000mAh की बैटरी वाले पावरबैंक को लॉन्च किया था। इस पावरबैंक की कीमत 2,499 रुपए है। फीचर्स की बात करें तो इस पावरबैंक में 18W वायर चार्ज और 10W फास्ट वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया गया है। खास बात यह है कि यूजर्स इस पावरबैंक के जरिए एक साथ दो डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं।

LIVE TV