Oppo ने अपने लेटेस्ट हैंडसेट Oppo A53 2020 की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा की

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने लेटेस्ट हैंडसेट Oppo A53 2020 की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। Oppo A53 2020 स्मार्टफोन को 25 अगस्त के दिन लॉन्च किया जाएगा। यूजर्स को इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर और तीन कैमरे मिलेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को हाल ही में इंडोनेशिया में लॉन्च किया है।

OPPO A53 2020 का लॉन्च इवेंट

OPPO A53 2020 को भारतीय बाजार में 25 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे से लॉन्च किया जाएगा। यूजर्स कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इसका लॉन्च इवेंट लाइव देख सकते हैं। 

OPPO A53 2020 की कीमत 

OPPO के मुताबिक, OPPO A53 2020 स्मार्टफोन की भारत में कीमत 15,000 रुपए से कम होगी। इस स्मार्टफोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को IDR 2,499,000 (करीब 12,700 रुपए) प्राइस टैग के साथ इंडोनेशिया के बाजार में उतारा गया था।   

OPPO A53 के स्पेसिफिकेशन्स

OPPO A53 में 90H रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है और इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,600 x 720 पिक्सल है। फोन में डिस्प्ले में सेल्फी कैमरे के लिए सिंगल पंच होल डिस्प्ले ​मौजूद है। इस स्मार्टफोन को octa-core Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा दी गई है। 

OPPO A53 का कैमरा व अन्य फीचर्स

OPPO A53 में 16MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि फोन का फ्रंट कैमरा 16MP का है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसे सिंगल स्टोरेज में लॉन्च किया गया है लेकिन माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मौजूद है जिसकी मदद से यूजर्स 256GB तक का डाटा एक्सपेंड कर सकते हैं।

 OPPO A12 

OPPO ने कुछ दिनों पहले Oppo A12 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 9,990 रुपए है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Oppo A12 में 720×1520 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.22 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। एंड्राइड 9 पर आधारित इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio P35 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में दी गई स्टोरेज को एक्सपेंड किया जा सकता है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। जबकि फ्रंट कैमरा 5MP का है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,230mAh की बैटरी दी गई है।

LIVE TV