OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro को खरीदने का आज सुनेहरा मौका, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

वनप्लस 8 सीरीज़ (OnePlus 8 Series) के दो स्मार्टफोन्स OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro को आज (22 जून) सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल अमेज़न.इन दोपहर 12 बजे  शुरू होगी, जहां से इनपर कई तरह के ऑफर्स का फायदा पाया जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि ये दोनों फोन कंपनी 5G स्मार्टफोन्स है, तो आइए जानते हैं इनपर मिल रहे ऑफर्स के बारे में…

अमेज़न इस फोन पर कुछ खास ऑफर्स दे रहा है. इसे खरीदने के लिए अगर ग्राहक SBI कार्ड पर 3,000 रुपये तक का डिस्‍काउंट मिलेगा. वहीं अमेज़न पे कैशबैक पर 1,000 रुपये का अडिशनल कैशबैक के साथ जियो की तरफ से 6,000 रुपये तक का लाभ भी मिल रहा है.

फोन पर नो-कोस्‍ट EMI और वनप्‍लस 8 प्रो पर मेंबरशिप के साथ छह फ्री बोनस ऑडियोबुक्‍स भी दी जा रही हैं.

वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो के फीचर्स
वनप्लस 8 स्मार्टफोन में 6.55 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. फोन में फुल HD+ डिस्प्ले है. स्क्रीन का अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. फोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. वहीं वनप्लस 8 प्रो में 6.78 इंच स्क्रीन QHD+ स्क्रीन है. डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है. वनप्लस 8 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर है. स्टोरेज के लिए 256 जीबी तक विकल्प मिलता है. वहीं वनप्लस 8 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 12 जीबी रैम की है.

कैमरे की बात करें तो वनप्लस 8 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी (OIS और EIS), 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक मैक्रो सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. वहीं वनप्लस 8 प्रो में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 3x टेलिफोटो कैमरा और एक कलर फिल्टर कैमरा दिया है.

इतनी है वनप्लस 8 की कीमत
–OnePlus 8 (6GB RAM/128GB storage) की कीमत 41,999 रुपये है.
–OnePlus 8 (8GB RAM/128GB storage): की कीमत 44,999 रुपये है.
–OnePlus 8 (12GB RAM/256GB storage): की कीमत 49,999 रुपये है.

इतनी है वनप्लस 8 प्रो की कीमत
-OnePlus 8 Pro (8GB RAM/128GB storage): की कीमत 54,999 रुपये है.
-OnePlus 8 Pro (12GB RAM/256GB storage): की कीमत 59,999 रुपये है.

LIVE TV