OnePlus 7 ने लॉन्च किया नया वेरिएंट, ये है कीमत ! देखें…

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने भारत में OnePlus 7 का एक नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने मई में OnePlus 7 लॉन्च किया था.

कंपनी ने दरअसल एक नया कलर वेरिएंट Mirror Blue का ऐलान किया है जो अब भारत में उपलब्ध होगा.  इसके लिए कंपनी ने Amazon Prime Day सेल को चुना है.

गौरतलब है कि Amazon इंडिया की वेबसाइट पर 15 जुलाई से Amazon Prime Day Sale की शुरुआत हो रही है. इस दौरान OnePlus 7 का Mirror Blue वेरिएंट खरीदा जा सकेगा.

Amazon India पर OnePlus 7 Mirror Blue Variant के लिए एक डेडिकेटेड पेज भी बनाया गया है. यहां Notify me का ऑप्शन दिया गया है.

 

अगर हुई बारिश तो भारत सीधे जाएगा फाइनल में ! देखें क्या है गणित…

 

OnePlus 7 Mirror Blue की कीमत और उपलब्धता

15 जुलाई से Amazon India पर OnePlus 7 Pro उपलब्ध होगा. फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये सिर्फ प्राइम यूजर्स के लिए होगा या फिर नॉन प्राइम यूजर्स भी Prime Day Sale में इसे खरीद पाएंगे.

OnePlus 7 Mirror Blue वेरिएंट ऐमेजॉन इंडिया पर 6GB रैम के साथ 128GB मेमोरी ऑप्शन में मिलेगा. OnePlus 7 Mirror Blue की कीमत 32,999 रुपये होगी. इसका एक ही वेरिएंट मिलेगा.

Amazon Prime Day के दौरान कुछ ऑफर्स भी मिलेंगे. इन ऑफर्स के तहत यूजर्स एचएडीएफसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 1,750 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं.

 

OnePlus 7 Mirror Blue स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किए हैं. OnePlus 7 Mirror Blue वेरिएंट में भी आपको 6.41 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले मिलेगी.

इसके साथ ही इसमें Qualcomm Snapdragon 855 प्रॉसेसर दिया गया है और यह फोन Android 9 Pie बेस्ड Oxygen OS दिया गया है.

OnePlus 7 Mirror Blue में डुअल रियर कैमरा है जो दूसरे वेरिएंट में भी है. मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.

सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.  इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,700 mAh की है और इसका साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, जीपीएस सहित दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.

 

LIVE TV