2 करोड़ की हवाई यात्रा कराकर सरकार ने युवक को भेजा घर, हुए चौंकाने वाले खुलासे

द सन ने खुलासा किया है कि ब्रिटेन एक व्यक्ति को डिपोर्ट करने पर वहां की सरकार ने 17 मिलियन पाउंड यानी करीब 1,72,14,29,197 रुपए खर्च कर दिए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2020 के अक्टूबर महीने में करदाताओं के पैसे से 218 सीटों वाले विमान ने सिर्फ एक पैसेंजर और 14 बैक-अप स्टाफ के साथ उड़ान भरी थी। इसमें, करीब एक अरब रुपए का खर्च आया था। सोच का विषय है कि मात्र एक शख्स को निर्वासित करने में इतने पैसे खर्च किए गए थे।

When will international flights resume in India? Know all the details here  - Information News

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि मंत्रियों ने पिछले तीन महीनों में निर्वासित (देश से बाहर) किए जाने वाले हर व्यक्ति पर औसतन 13,354 पाउंड यानी की 13,52,233 रुपये खर्च किए हैं। जिसका कुल बजट करीब 17.1 मिलियन पाउंड आया है। इस यात्रा के जरिए जिन्हें उनके देश वापस भेजा गया था। उनमें अपराधी, अवैध प्रवासी और गैरकानूनी शरण लेने वाले लोग थे। इन सभी को जबरन अपने मूल देश भेजा गया।

रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2020 में ऐसे लोगों को डिपोर्ट करने में करीब 6 उड़ानों का संचालन किया गया है। इसमें सबसे बड़ी ट्रिप अल्बानिया की थी जहां 34 लोगों को डिपोर्ट किया गया। इस विमान में 121 कर्मचारी सवार थे। वहीं सिर्फ तीन लोगों को फ्रांस और इटली डिपोर्ट करने के लिए 267 सीटों वाले जेट विमान का इस्तेमाल किया गया। जिसका खर्च करोड़ों रुपये था।

LIVE TV