OMG! कुत्ते ने उड़ाया विमान, अटक गई लोगों की सांसें

एजेन्सी/  Dog-Pilot-1459758315दुनिया में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता है। अब एक ऐसा ही अविश्वसनीय क्षण देखने को मिला आसमान में, जहां एक कुत्ता पायलट बन गया। अगर आप कुछ शुरुआती पंक्तियां पढ़कर ये अनुमान लगाने लगे हैं कि कुत्ते ने सिर्फ पायलट की सीट पर बैठकर फोटो खिंचवाई है तो आप पूरी तरह से गलत हैं क्योंकि कुत्ते ने पायलट की सीट पर बैठकर विमान का न सिर्फ नियंत्रण संभाला बल्कि आसमान में कई चक्कर भी लगाए। 

पायलट का जिम्मा संभालने वाले इस कुत्ते का नाम है ब़ुल टैरिएर कोली। बुल ने तीन हजार फीट की ऊंचाई में विमान को अपने पंजों से थामे रखा और हवा में आठ का अंक भी बनाया। कुत्ते के करतबों के बारे में जिसने भी सुना वह भौचक्का रह गया। 

बुल स्टैफोर्डशायर के उन तीन कुत्तों में से एक हैं जिन्हें विमान उड़ाने की ट्रेनिंग दी गई थी। तीनों कुत्तों को स्काई वन सीरीज की डॉग्स माइट फ्लाई के तहत फ्लाइट स्कूल में विमान उड़ाने की ट्रेनिंग दी गई। हालांकि बुल के लिए विमान में कुछ बदलाव भी किए गए थे। विमान के कंट्रोल को ऐसा बनाया गया जिससे कि बुल अलग-अलग आवाजों पर प्रतिक्रिया देने के लिए बटनों को दबा सके। 

गौरतलब है कि बुल को हजारों कुत्तों में से चुना गया था। चयन के बाद बुल ने 22 घंटों की उड़ान पूरी की। एनिमल एक्सपर्ट शार्लेट विल्डी का कहना है कि उन्होंने यह शो ये बताने के लिए किया है कि कुत्तों में असाधारण क्षमताएं होती हैं और एक विमान उड़ाना इसकी अच्छी परीक्षा है। 

LIVE TV