Olympics 2021 : खिलाड़ियों के साथ जाने वालों की लिस्ट हुई लंबी, IOA की उड़ी नींद

टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच खेला जाना है। ओलंपिक पिछले साल होने थे, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसको एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था। वहीं, टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 120 से 125 के बीच रहने की उम्मीद है। लेकिन खिलाड़ियों की मांग और उनके साथ जाने वाले कोच, सपोर्ट स्टाफ, ऑफिशियल्स की बड़ी संख्या ने इंडियन ओलिंपिक असोसिएशन (IOA) की नींद उड़ा दी है।

India Shouldn't Be Hoping For Medals In Olympics: IOA President Raises  Concerns After Derecognition Of NSFs

टोक्यो ओलंपिक में कोई अपनी मां को ले जाना चाहता है तो कोई पिता को। जबकि कई खिलाड़ियों ने अपने निजी विदेशी और देसी प्रशिक्षकों को साथ ले जाने की मांग की है। टोक्यो जाने के लिए आईओए को प्राप्त पहली लंबी लिस्ट में 605 का नाम प्राप्त हुआ है। आईओए ने जब इस पर आपत्ति जताते हुए दोबारा नाम भेजने को कहा तो यह सूची 480 पर आ गई जो अभी भी बहुत ज्यादा है।

वहीं नियम के नुसार अगर देखा जाए तो ओलंपिक के लिए जितने खिलाड़ी क्वालिफाई करते हैं उसके 33 प्रतिशत ही साथ में कोच, सपोर्ट स्टाफ के रूप में जा सकते हैं। ऐसे में टोक्यो जाने वालों की संख्या 170 (125 खिलाड़ियों पर 33 प्रतिशत सपोर्ट स्टाफ) के आसपास बैठती है।

टोक्यो जाने वाले खिलाड़ियों ने उनके नाम दिए हैं जो उन्हें अच्छे प्रदर्शन में मदद करें, लेकिन आईओए ने सभी खेल संघों को पत्र लिखकर कहा कि इस बार ओलंपिक में जरूरी और संचालन करने वालों को जाने की इजाजत होगी। ऐसे में भेजे नामों की छंटनी की जाए। तब संख्या 605 से 480 पर आई है। बता दें कि इस बार कंपटीशन खत्म होने के बाद गेम्स विलेज 48 घंटे में छोड़ना होगा। ऐसे में आईओए की कोशिश है कि वापस आने वालों के कार्ड रद्द कर दूसरों को स्थांतरित किए जाएं।

LIVE TV