OLX करने जा रही है अपने कारोबार का विस्तार, मौद्रिकरण पर केंद्रित करेगी ध्यान

ऑनलाइन पुराना सामान बेचने की सुविधा देने वाली कंपनी ओएलएक्स ने कहा है कि वह भारत में अपने कारोबार के विस्तार पर ध्यान देगी।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि 10 गुना वृद्धि हासिल करने के बाद ही वह भारत में मौद्रिकरण पर ध्यान केंद्रित करेगी।

olx

इसके अलावा आनलाइन वर्गीकृत मंच का मकसद अपने सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या को दोगुना कर मौजूदा के 5 करोड़ से 10 करोड़ करने का है।

सोमवार के दिन इन कामो को करने से बनी रहती हैं ‘भोले नाथ’ कृपा और साथ हो होती है हर मनोकामना पूरी
ओएलएक्स इंडिया के कंट्री प्रमुख सुशील कुमार ने कहा कि हमारे निवेशक और बोर्ड का लक्ष्य पहले अपने कारोबार को कम से कम दस गुना बढ़ाना है और उसके बाद ही हम मौद्रिकरण पर विचार करेंगे।

मौद्रिकरण की सीमा तय करने से हमारी दीर्घावधि की महत्वाकांक्षा सीमित हो जाएगी।

LIVE TV