ऑफ सीजन जर्नी करने से होते हैं बेहतरीन फायदे, एक बार जरूर करें ट्राई

अमूमन लोग सीजन पर ही कही घूमना पसंद करते हैं उनको लगता है कि सीजन पर ही घूमना सही है। सीजन पर यात्रा करने से आप मौसम की मार से तो बच जाते हैं पर इस यात्रा से होने वाले नुकसान से आप नहीं बच पाते हैं। कभी-कभी ऑफ सीजन भी ट्रैवल करके देखिए। ऑफ सीजन ट्रैवल करना कभी घाटे का सौदा नहीं होता है। तो चलिए आपको बताते हैं ऑफ सीजन ट्रैवल करने से फायदों के बारे में ताकि अब आप जब भी कहीं जाने का मन बनाए तो ऑफ सीजन ट्रैवल करने से न कतराएं।

ऑफ सीजन

ऑफ सीजन यात्रा करने के फायदों के बारे में जानकारी के लिए आपको कही दूर जाने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बताएंगे सीजनल यात्रा से अलग ऑफ सीजन यात्रा करने के फायदों के बारे में।

 मंहगे टिकट

आजकल टिकट बुक कराना सबसे बड़ी परेशानी है। इस समस्या से निपटने के लिए लोग पहले से ही टिकट बुक करा लेते हैं। अगर आप सीजन पर कहीं जाने के लिए टिकट बुक कराते हैं तो आपको वो टिकट भी मंहगे मिलते है और साथ ही आपको भीड़-भीड़ का भी सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निपटने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपना मूड ही बदल लें। ऑफ सीजन ट्रैवल करने के प्लान से टिकट भी मंहगे नहीं मिलेंगे और आपको पहले से टिकट बुक कराने की कोई टेंशन भी नहीं होगी।

बजट का पूरा फायदा

अगर आपके पास आवश्यकता के अनुसार रुपये होगे तो आप अपने बजट का पूरा फायदा उठा पाएंगे। आप अपने उसी बजट में ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर घूम पाएंगे और अपनी यात्रा का अच्छे से आनंद भी ले पाएंगे। सीजन पर यात्रा करना मंहगा होता है क्योकि हर स्थान पर खाने-पीने से लेकर ठहरने तक की सुविधा मंहगी हो जाती है। अगर आप ऑफ सीजन यात्रा करेगे तो जितना आपने सोचा होगा उससे ज्यादा स्थानों पर आप ट्रैवल कर पाएंगे और यात्रा को एन्जॉय कर पाएंगे।

मंहगे होटल

रहने के लिए होटल की प्री बुकिंग के चक्कर में कई बार आपको ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। प्री बुकिंग देने के लिए होटल वाले ग्राहकों से ज्यादा पैसा वसूलने की कोशिश करते हैं। सीजनल यात्रा के दौरान भीड़ ज्यादा हो जाती है जिस बात का होटल वाले मंहगी बुकिंग करके जमकर फायदा उठाने की कोशिश में रहते हैं। ऑफ सीजन यात्रा करने यात्रा करने की सबसे बड़ी बात आपको पहले से बुकिंग करने की जरूरत नहीं होती और आप बजट में घूम सकते हैं।

भीड़-भाड़

सीजन पर यात्रा करने पर काफी सारे पर्यटको की भीड़ देखनी पड़ेगी। कुछ लोगों को भीड़-भाड़ से काफी परेशानी भी होती है। ऐसे में लोग अपने ट्रिप का सही से मजा नहीं ले पाते हैं। अगर आपको इस भीड़-भाड़ भरी यात्रा से बचना है तो अब ऑफ सीजन घूमने का मन बना लीजिए।

LIVE TV