NSA अजीत डोभाल के आगे घुटने टेके, तभी बचेगा पाकिस्तान

पाकिस्ताननई दिल्ली। भारत के द्वारा किए गए सर्जिकल ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान के रुख की आलोचना अब उसके अपने लोग ही करने लगे है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक विश्‍लेषक हसन निसार ने अपने ही देश पाक में एटमी हमले की धमकी देने वालों को नसीहत दे डाली है ।

हसन निसार के मुताबिक, पाकिस्तान में पागलों का हुजूम है, ‘यहां अनपढ़ों का जो टोला है, यहां इन जाहिलों को पता ही नहीं कि एटम बम क्या होता है। उन्होंने कहा कि भारत के एनएसए अजीत डोभाल जो कह रहे हैं उसे मान लिया जाये , वरना सचमुच यह देश खत्म हो जाएगा।

हसन का कहना है कि इंडिया की आबादी 1 अरब से ज्यादा है और अपने देश की 20 करोड़ तो सोचिए अगर एटमी जंग हुई तो क्या होगा? आपका तो 18 करोड़ गया, और आपने 4 गुना ज्यादा भारत का नुकसान किया तो भी भारत में 20 करोड़ बच जाएंगे, तो यह लोग होश में रहें।

हसन निसार ने आगे कहा कि ‘यह बहुत बड़ी बदमाशी है कि पाकिस्तान ने उकसा-उकसा कर एक दुश्मन बना लिया। आउट ऑफ द वे जाकर दुश्मन बना लिया, फिर एटम बम बना लिया। आपने एटम बम बना तो लिया लेकिन अपने बच्चे को किताब, अपने मरीज को इलाज नहीं दिया और अपने लोगों को इंसाफ नहीं दिया।

निसार इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि ‘पाक आए दिन भारत को परमाणु हमले की धमकी देता रहता है, बिना इस बात को सोचे कि अगर भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध एटमिक युद्ध छेड़ दिया तो पाकिस्तान दुनिया के नक्शे में इतिहास बनकर रह जाएगा।

LIVE TV