अब इन फोन्स में नहीं चलेगा google क्रोम ब्राउज़र, जाने कौन से हैं ये फोन

गूगल क्रोम ब्राउजर के बारे में तो आप जानते ही होंगे। आपके एंड्रॉयड फोन में भी गूगल क्रोम ब्राउजर होगा जिसे आप इस्तेमाल कर रहे होंगे, लेकिन कुछ एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स के लिए बुरी खबर है, क्योंकि कुछ एंड्रॉयड फोन में गूगल क्रोम ब्राउजर अब काम नहीं करेगा।

हालांकि इसके लिए सभी एंड्रॉयड यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि गूगल एंड्रॉयड के जेली बीन 4.1-4.3 में ही क्रोम का सपोर्ट बंद हो रहा है। बता दें कि अभी भी पूरी दुनिया में एंड्रॉयड जेली बीन 4.1 के इस्तेमाल करने वालों की संख्या 3.2 करोड़ है।
अब इन फोन्स में नहीं चलेगा google क्रोम ब्राउज़र, जाने कौन से हैं ये फोन

गूगल ने इसकी आखिरी तारीख की जानकारी नहीं दी है। अब सवाल यह है कि यदि आपके पास एंड्रॉयड 4.1 ओएस वाला फोन है तो आप गूगल क्रोम की जगह कौन सा ब्राउजर इस्तेमाल करें तो क्रोम का सपोर्ट बंद होने के बाद आप यूसी ब्राउजर, ओपेरा मिनी और फायरफॉक्स जैसे ब्राउजर इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: स्किल्स इंडिया-2018 में महाराष्ट्र के युवाओं ने दिखाया अपना दमखम
गौरतलब है कि गूगल ने एंड्रॉयड जेली बीन को 10 जुलाई 2012 को लांच किया था और अभी कुछ महीने पहले ही गूगल ने एंड्रॉयड पाई 9.0 को लांच किया है। गूगल अपने नए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में लगातार कई बदलाव कर रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही गूगल ने एंड्रॉयड फोन के यूट्यूब ऐप के लिए डार्क मोड जारी किया है।

LIVE TV