150 मंदिर होंगे डिजिटल, आपके सामने ‘प्रकट’ होंगे भगवान, सीएम योगी ने की व्यवस्था

नई दिल्ली। बनारस दुनिया का सबसे प्राचीन और निरंतर आगे बढ़ने वाला शहर है। बनारस को शिव की नगरी के नाम से भी जाना जाता है। बनारस भगवान शिव की नगरी, घाट और मंदिरों के लिए प्रमुख रूप से मशहूर है। अगर आप अभी तक बनारस में शिव भगवान का दर्शन नहीं कर पाएं हैं तो अब उदास होने की बात नहीं है। क्योंकि योगी सरकार एक ऐसी योजना बना रही है जिससे आपको पंचगंगा घाट पर स्थित मंगला गौरी मंदिर का 3डी वीआर-हेडसेट इनेबल्ड वीडियो देखने को मिलेगा।

150 मंदिर

दरअसल, योगी सरकार एक ऐसी बेबसाइट बनाने जा रही है जिस पर जल्द ही बनारस के करीब 150 ऐसे मंदिरों का वीडियो उपलब्ध होगा जो बहुत ज्यादा मशहूर नहीं है। खबर ये भी है कि इस वेबसाइट को योगी सरकार ‘वाराणसी के पावन पथ’ का नाम दे सकती है।

यह भी पढ़ें-पुलिस के आगे अपराधी पस्त, एनकाउंटर में इनामी बदमाश गिरफ्तार

इस वेबसाइट पर सभी 150 छोटे मंदिरों के बारे में विस्तृत जानकारी आसानी से प्राप्त होगी। इस वेबसाइट में गूगल मैप्स की लोकेशन भी शामिल होगी। इतना ही नहीं, इस वेबसाइट में सभी मंदिरों के पुजारियों का कॉंटेक्ट नंबर भी दिया जाएगा। देशी और विदेशी टूरिस्टों को आकर्षित करने के लिए 360 डिग्री वीडियो भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-राष्ट्रपति कोविंद ने इंवेस्टर्स समिट का किया समापन

बता दें कि प्रदेश सरकार के एक प्रस्ताव में कहा गया है कि इस पवित्र शहर में सबसे बड़े आकर्षण इसके प्रभावशाली मंदिर हैं,जो महान और प्राचीन जीवंत संस्कृति की सच्ची मूरत हैं और आज भी ये जीवंत हैं। यह पवित्र शहर भारत में एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थान है और देश के बाहर से आने वाले लोगों के लिए यह भारत का एक सच्चा प्रतिबिंब है। इस प्रस्ताव में आगे कहा गया कि इस वेबसाइट के जरिए बनारस के असली रंगों को सामने लाना है।

LIVE TV