जरूरी नहीं किस्मत के ताले की ‘चाबी’, मिट्टी के बर्तन में रखें नमक के ही पास हो

भारत में फेंगशुई को अधिकांश लोग शुभ मानते हैं। फेंगशुई दो शब्दों से बना है फेंग यानि वायु और शुई यानी जल अर्थात फेंगशुई शास्त्र जल व वायु पर आधारित है। इसे चीन की दार्शनिक जीवन शैली भी कहा जा सकता है, जो ताओवादी धर्म पर आधारित है।

मिट्टी के बर्तन

आज हम आपको घर की नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए कुछ फेंगशुई टिप्स देंगे, जिनसे आपकी घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी। ये टिप्स आपके घर में खुशहाली और शान्ति का माहौल तो बनाएंगे ही साथ ही इससे स्वास्थ भी ठीक रहेगा। तो आइए जानते है घर की नकारात्मक को दूर करने के लिए कुछ असरदार उपाय।

यह भी पढ़ें-गणेश चतुर्थी के पावन मौके पर इन मंदिर के करें दर्शन

बाजारों में फेंगशुई से संबंधित अधिकांश वस्तुएं सुगमता से उपलब्ध हो जाती हैं। घर को नकारात्मक ऊर्जा से मुक्त रखने के लिए पूर्व दिशा में मिट्टी के एक छोटे से पात्र (बर्तन) में नमक भर कर रखें और हर चौबीस घंटे के बाद नमक बदलते रहें। ऐसा करने से आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।

भारतीय बाजारों में विंड चाइम (हवा से हिलने वाली घंटी) उपलब्ध है। हवा चलने से जब यह टकराती हैं तो बहुत ही मधुर ध्वनि उत्पन्न करती है जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। फेंगशुई के अनुसार बांस के पौधे सुख-समृद्धि के प्रतीक हैं।

यह भी पढ़ें-जीना मुश्किल कर देगी मछली बनाने के बाद की यह दुर्गंध, करना होगा दूर

फेंगशुई वाटर फाउंटेन दिखने में बहुत सुन्दर होते है और इनका इस्तेमाल घर में सजावट की वस्तु के रूप में किया जा सकता है। इनको घर में टेबलटॉप, फ्री-स्टैंडिंग या दीवार-माउंटेड के रूप में रखा जा सकता हैं। फेंगशुई के अनुसार ये वाटर फाउंटेन घर में पानी की ऊर्जा लाते हैं और ये धन और समृद्धि के एक प्राचीन प्रतीक का प्रतिनिधित्व करते हैं।

 

LIVE TV