उत्तर कोरिया से कदम से कदम मिलाने तैयारी में दक्षिण कोरिया, संयुक्त संपर्क कार्यालय खोलने की बातचीत जारी

सियोल। दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि सीमावर्ती नगर काएसोंग में संयुक्त संपर्क कार्यालय खोलने के लिए उत्तर कोरिया से बातचीत चल रही है।

किम

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एकीकरण मंत्रालय के प्रवक्ता बाएक ताए-ह्यून ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि दोनों कोरियाई देशों के बीच अंतरकोरियाई संपर्क कार्यालय खोलने के लिए बातचीत चल रही है, यद्यपि अभी तक इसमें कोई प्रगति नहीं हुई है।

यह भी पढ़ेंःउत्तर कोरिया ने अमेरिका पर लगाया आरोप, पीठ पीछे रच रहा है युद्ध की साजिश

संयुक्त संपर्क कार्यालय की स्वीकृति दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन ने 27 अप्रैल को पनमुनजोम में दी थी।

प्रवक्ता ने कहा कि दोनों कोरियाई नेताओं के बीच तीसरी वार्ता निर्धारित करने के लिए दोनों देशों के बीच विभिन्न माध्यमों से बातचीत चल रही है।

LIVE TV